महिला पिंक बूथ के निकट बेख़ौफ़ बदमाश ने दिया घटना को अंजाम |
घटना के पांच दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, एसीपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में बीते 9 जून की सुबह करीब 9:30 बजे अपनी स्कूटी से अपने घर से बैंक जा रही महिला बैंक कर्मी को बाइक सवार बदमाश ने अचानक से गले पर झपट्टा मार चेन लूट की वारदात को अंजाम दे स्कूटी सवार महिला को गिरा फरार हो गया | अचानक हुई इस घटना हड़बड़ाई महिला ने थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की | लेकिन पुलिस जाँच का हवाला दे महिला को चलता कर दिया वहीं स्थानीय पुलिस ने एसीपी निर्देश पर घटना के पांच दिन बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के अंसल अपार्टमेंट सेक्टर एम में रहने वाली बैंक में सहायक कैशियर पद पर कार्यरत बन्दना शुक्ला रहती है और उनके पति सरकारी टीचर है | पीड़िता के मुताबिक वह बीते 9 जून की सुबह अपनी स्कूटी से बैंक जा रही थी थाने से कुछ दूर पूर्व पिंक बूथ के निकट बाइक सवार एक बदमाश ने महिला के स्कूटी पर लात मार जमीन पर गिरा गले पर झपट्टा मार चेन लूट फरार हो गया | अचानक घटी इस घटना से महिला हड़बड़ा गई और थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने जाँच का हवाला दे महिला को टरका दिया | वहीँ एसीपी कैंट के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने पांच दिन बाद मामले में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है |
