सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र से एक गोवंशीय जानवरों से भरा कंटेनर पकड़ा है। पुलिस ने उसमें ठूंस कर भरे गए सभी गोवंशीय पशुओं को कान्हा उपवन भेजने के बाद कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
बंथरा थाना क्षेत्र के मोहान रोड की तरफ से गुरुवार तड़के आ रहे एक कंटेनर ने अचानक हरौनी रेलवे क्रॉसिंग के फाटक में टक्कर मार दी। इसकी खबर मिलते ही मौके पर बंथरा पुलिस पहुंची तो कंटेनर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने कंटेनर यूपी 21 सीएन 8657 की छानबीन की तो उसके अंदर 32 गोवंशीय जानवर ठूंस कर भरे मिले। जिसमें से दो की मौत भी हो चुकी थी। पुलिस से बचने के चक्कर में कंटेनर चालक ने कंटेनर को इस तरह से ढक रखा था कि उसके अंदर भरे गोवंशों को सांस लेने तक की जगह नहीं थी। पुलिस ने कंटेनर के अंदर ठूंसकर भरे सभी गोवंशीय जानवरों को नादरगंज स्थित कान्हा उपवन पहुंचा कर कंटेनर को अपने कब्जे में ले कार्रवाई में जुटी है ।



