लखनऊ खबर दृष्टिकोण | विभूति खंड थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अपनी पोती को कोचिंग छोड़ घर वापस लौटते समय टप्पेबाजों ने हत्या का भय दिखाकर बुजुर्ग से जेवर उतरवा कागज की पुड़िया में प्लास्टिक के जेवर थमा रफूचक्कर हो गए | अपने संग ठगी की जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है |
विभूति खंड थाना क्षेत्र के विन्रम खंड 1/98 में रहने वाली वृद्धा बिन्दुमती देवी पत्नी राम भरोस तिवारी के मुताबिक बुधवार सुबह वह अपनी पोती को फिटजी कोचिंग सेन्टर में छोड़ने के बाद दूध लेकर वापस अपने घर आ रही थी कि इसी दौरान घर कुछ दुरी पूर्व दो अज्ञात व्यक्तियों ने रोककर कहा कि लखनऊ में सोने-चांदी के आभूषण पहनी हुई महिलाओं से लूट और हत्याएं हो रही हैं और गहने उतारने के लिए कहा। जिस पर वृद्धा युवको के झांसे में आ भयभीत होकर अपने कंगन और कान की बाली उतार कर अज्ञात व्यक्तियों को दे दिया जिसे अज्ञात ने एक कागज में लपेटकर रख पुड़िया बना वृद्धा को थमा रफूचक्कर हो गए । जब वृद्धा अपने घर पहुंची और कागज की पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक के कंगन रखे थे। जिसे देख भौचक्का हो गई | स्थानीय थाने पर पहुँच अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर धोखाघड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |