ट्रेलर की टक्कर से दो की मौत |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सुबह तड़के हुए हादसा |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित हज हॉउस के सामने रविवार सुबह तड़के अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया | वहीँ दो युवको की ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन में पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद युवको को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही एक को मामूली चोटे आई है | वहीँ ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ मौके से फरार हो गया | पुलिस ने ट्रेलर को कस्टडी में ले मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में हज हॉउस के सामने रविवार तड़के करीब 3:30 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़े करीब तीन से चार वाहनों को अपने जद में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया | अपने लोगो को हज के लिए छोड़ने आये तीन युवक ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़ मौके से फरार हो गया | अचानक घटित हुए इस हादसे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज ट्रेलर को कस्टडी में ले लिया | वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने जाँच के बाद दो युवको को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे युवक का प्राथमिकी उपचार कर घर भेज दिया गया है | मृतकों की पहचान मो आसिफ पुत्र जहरूल हसन तथा मो फिरोज पुत्र स्व मो अमीन निवासी मोहल्ला पूरा रानी थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के रूप में हुआ है । सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि हादसे में मृतक आसिफ के पिता जहरुल हसन की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रेलर को सीज कर दिया गया है |