शातिरों के कब्जे से चोरी के कीमती आभूषण समेत नगदी बरामद |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | मलिहाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शनिवार को मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से तीन नकबजन चोरो को गिरफ्तार किया है | जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी के कीमती आभूषण बरामद किया है |
मलिहाबाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भटखेरवा मजरा बंशीगढी थाना मलिहाबाद मुनेश पुत्र जियालाल उर्फ जल्ला के बंद घर में हुई चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज चोरो की धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम लगाया गया था वही शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बंशीगढी बेता नाला के पास से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से चोरी के दो पायल, छः बिछिया , दो सोने जेवर के टुकडे मोतियो के साथ व 2570 रुपये नगद व अन्य सामान
बरामद किया गया है । पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनो शातिरों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपना परिचय
राजा शर्मा उर्फ रजनी कान्त शर्मा पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी भटखेरवा वंशीगढी थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ,सचिन शर्मा उर्फ गुण्डे पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी भटखेरवा बंशीगढी थाना मलिहाबाद लखनऊ व विशाल शर्मा उर्फ पेण्टर पुत्र सुरेश शर्मा निवासी भटखेरवा वंशी गढी थाना मलिहाबाद लखनऊ के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये तीनो शातिरों के खिलाफ दर्ज चोरी के मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
