लखनऊ | काकोरी पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को स्थानीय थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे तीन महिला पुरुष वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
काकोरी थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाघड़ी करने के मामले में दर्ज मुकदमे वांछित चल रहे तीन वांछितों को थाना क्षेत्र ग्राम असरखेड़ा मजरा कूढा ईटगाँव से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है | वांछितों ने अपना परिचय रामकुमार पुत्र स्व0 रोहतम निवासी ग्राम नवई थाना अजगैन जनपद उन्नाव हरिचन्द्र पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम असर खेड़ा मजरा कूढाईटगाँव कोतवाली काकोरी लखनऊ एवं विद्यावती पत्नी राजकेश निवासी ग्राम नकटौरा कोतवाली काकोरी लखनऊ के रूप में दिया है | वांछितों के खिलाफ ग्राम माधवपुर मजरा जलियामऊ थाना काकोरी निवासी सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय राम लाल उर्फ गुलाम ने बीते वर्ष नवम्बर माह में फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधडी करके कूटरचित तरीके से भूमि फर्जी दान विलेख निष्पादित करा लेने व के साथ गाली गलौज करने की शिकायत की थी जिसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा था |