शातिरों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाईल फोन बरामद |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गोमती नगर थाने की पुलिस टीम एवं डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाई में
गुरुवार को वाहन चोरी व मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 शातिरों संग दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से चोरी व लूट के 05मोटरसाइकिल व 03 मोबाइल फोन बरामद कर घटना का खुलासा किया है |
पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार ने चोरी व लूट का खुलासा करते हुए बताया कि पूर्वी क्राइम टीम एवं गोमतीनगर थाने की पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाई में गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्वारी पुल के नीचे से गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकिल एवं राह चलते बुजुर्गो से छीनी गई तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है | गिरफ्त में आये गिरोह के पांच सदस्यों के अलावा दो बाल अपचारी भी गिरफ्तार किये गए है जिसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपना परिचय रवि विश्वकर्मा पुत्र राम कुमार विश्वकर्मा निवासी प्राइमरी स्कूल के पास खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार ,विमल रावत पुत्र मायाराम रावत निवासी शिव मेडिकल के सामने खरगापुर क्रासिंग थाना गोमतीनगर विस्तार , रमन राजपूत पुत्र तेजी राजपूत निवासी प्राइमरी स्कूल के पीछे दूसरी गली खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ , सूरज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी रहीम नगर पीएसी गेट नं0 3 के सामने थाना महानगर लखनऊ एवं अक्षय कनौजिया पुत्र धर्मेन्द्र कनौजिया निवासी कौशलपुरी चौकी के पास खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के रूप में दिया है | जिनके खिलाफ लूट व चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
