आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए एक किशोर को बहन पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चंद घंटो में ही आरोपित मामा के घर से सकुशल बरामद कर कार्यवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 213 नरायनपुरी ट्राफिक पार्क के पास रहने वाली युवती संध्या चौधरी पुत्री स्व0 रवि प्रकाश के उनका सोलह वर्षीय किशोर भाई घर से कूड़ा फेकने निकला था और घर वापस ही नहीं आया | किशोर की बहन संध्या ने अपने किरायेदार व बंथरा क्षेत्र में रहने वाले मामाओं सुजीत, संजीत और धीरेन्द्र यादव उर्फ पिन्टू पुत्र रामनिवास पर किशोर भाई को अगवा कर हत्या करने की आशंका जता शिकायत की थी जिसपर षड्यंत्र समेत अगवा कर लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था वहीँ गायब हुए किशोर को आरोपित मामा के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया है| वही किशोर को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर पुलिस अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है |
