(ग्रामीणो को आरोप खानापूर्ति कर लौटी राजस्व टीम,नही ढहाये पशुचर की जमीन पर कब्जा कर कराये गये अवैध पक्के निर्माण)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के भंसडा गांव में बीस करोड़ो कीमत की 16 बीघे पशुचर की सुरक्षित सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेती के साथ आधा दर्जन लोगो ने पक्के निर्माण करा लिये थे,प्रधान समेत ग्रामीणो की दर्जनो शिकायतों के बाद भी पशुचर की सुरक्षित जमीन पर हुये कब्जो पर मेहरबान तहसील प्रशासन एक दशक से खाली नही करा पा रहा था।सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से हुयी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की टीम को भंसडा गांव भेजकर जांच करायी तो आधा दर्जन से अधिक लोगो द्वारा कब्जा कर पशुचर की जमीन पर खेती की जा रही थी,जांच के बाद टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से जमीन की कब्जा मुक्त कराया,ग्रामीणो ने आरोप लगाया है राजस्व टीम खानापूर्ति कर वापस लौट गयी जब कि पशुचर की जमीन पर कब्जा कर बनाये गये अवैध पक्के निर्माणो को नही हटा सकी ओर ये कहते हुये हटाने से मना कर दिया तहसीलदार न्यायालय में वाद चल रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है,लोगो का कहना था हर बार राजस्व टीम मौके पर आकर खाली जमीनो पर जेसीबी मशीन चलाकर अवैध कब्जे हटाने का दावा करती है,जब कि आज तक पशुचर की सुरक्षित जमीन पर कब्जा कर कराये गये पक्के निर्मोणो को नही ढहा सकी।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया पशुचर दर्ज जमीन की जांच में कई पक्के निर्माण कराये जाने की जानकारी मिली है,जल्द ही अवैध निर्माणो को ध्वस्त किया जायेगा।