आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
आशियाना।
आशियाना कोतवाली अंतर्गत एक बंद पड़े कैफे हाउस में शुक्रवार दोपहर एक युवक का फंदे से लटकता शव देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कैफे हाउस मालिक को फोन पर जानकारी दी वहीं मालिक की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आशियाना क्षेत्र के मदारी खेड़ा में रहने वाला राम खिलावन का सेक्टर एच में हैप्पी हावर के नाम से कैफे हाउस व रेस्टोरेन्ट संचालित कर रखा है जोकि इस महामारी में विगत तीन माह से बंद पड़ा हुआ है। वहीं कैफे की रात में चौकीदार का काम करने वाला 28 वर्षीय इमरान खान पुत्र इश्तियाक खान निवासी 8/325 शारदा नगर रजनीखंड में रहने वाले युवक का शव दरवाजे की रेलिंग के सहारे कपड़े से फांसी के फंदे पर झूलता देख स्थानीय लोगों ने फोन पर कैफे मालिक को जानकारी दी।कैफे मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाई प्रिंस व बहन आफरीन में सबसे बड़ा है। वहीं कैफे मालिक के मुताबिक मृतक उनके कैफे की देखरेख करता था और रात में कैफे में ही सोता था लेकिन आसपास के लोगो से शिकायत मिला की मृतक अकेले का लाभ उठा लड़कियां लाता है और लड़कियों के साथ मारपीट भी करता है शिकायत पंद्रह दिन पूर्व उन्होंने काम पर से हटा दिया था इसके बावजूद कैसे वह कैफे में आया इस बात की जानकारी नही हुई।