सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर के बेहसा स्थित राव पारस स्टेट निवासी राव अजीत कुमार सिंह ने अलीगंज के सेक्टर- ए स्थित सूरज कलासदन भवन निवासी नवीन जौहरी पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। राव अजीत का आरोप है कि रुपए मांगने पर आरोपी नवीन जौहरी और उसकी पत्नी तूलिका जौहरी ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
राव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि उनका व परिचित शशि कांत द्विवेदी का नवीन जौहरी पर 35 लाख रुपए बकाया था। जिसे नवीन जौहरी ने समय से वापस नहीं किया। लेकिन शशिकांत की जरूरत देखते हुए राव अजीत ने मदद स्वरूप शशिकांत को 35 लाख रुपए दे दिए। उस समय नवीन जोहरी ने आश्वासन दिया था कि जल्दी ही वह उनकी 35 लाख रुपए की रकम राव अजीत को दे देगा। इसको लेकर 20 सितंबर 2022 को एक रसीद भी तैयार की गई, जिसमें नवीन जोहरी ने राव अजीत को भुगतान करने के लिए 35 लाख रुपए की बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा अलीगंज की एक चेक दी। लेकिन पीड़ित का कहना है कि जब वह 25 अप्रैल 2023 को उक्त चेक लेकर बैंक गया तो बैंक द्वारा बताया गया कि चेक जारीकर्ता के खाते में पर्याप्त धन ही नहीं है। जिसकी वजह से वह चेक बाउंस हो गई। आरोप है कि बाद में जब पीड़ित ने नवीन जौहरी को फोन किया तो उसने फोन नहीं रिसीव किया। इसके बाद पीड़ित उसके घर पहुंचा। जहां नवीन जौहरी की पत्नी तूलिका जौहरी ने सही से बात करने के बजाए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। फिलहाल इस मामले में पीड़ित राव अजीत कुमार सिंह ने सरोजनीनगर थाने में नवीन जौहरी और उसकी पत्नी तूलिका जौहरी पर रकम हड़पने के साथ ही जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
