जमीन कब्जा कर प्लाटिगं करने का आरोप,डीसीपी समेत उपजिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही)
मोहनलालगंज।सुशांत गोल्फ सिटी के अजुर्नगंज के मंचलखेड़ा निवासी बैजनाथ अपनी ही जमीन को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है। अधिकारियों की चौखट दर चौखट प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की गुहार लगा चुके है लेकिन किसी ने उनकी सुनी नही। और पीड़ित की जमीन पर दबंग कब्जा कर निर्माण करा रहे है।
पीड़ित बैजनाथ के मुताबिक ग्राम सभा सरसवां की खसरा संख्या 1024 उसकी पैतृक भूखंड है। जिस पर क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर वेद यादव ने अपनी जमीन के साथ मेरी भी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दिया। जिस पर तीन लोगों ने कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहे है।पीड़ित के मुताबिक जमीन पर हो रहे कब्जे की शिकायत थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर लिखित तहरीर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के सामने दबंगो ने पिटाई कर दी । मारपीट की तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं किया। पीड़ित के अनुसार निर्माण कार्य बंद करने के लिए स्टे आदेश लाने को कहा। दबंगो के खिलाफ कार्यवाईं के लिए डीसीपी दक्षिणी व उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।तो दोनो ही अफसरो ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर उसे वापस भेज दिया लेकिन कोई कार्यवाईं नहीं की गी।अफसरो की लापरवाही से बिल्डर के हौसले को बल मिला ओर उसकी कब्जा की गयी जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया।पीड़ित ने कहा योगी राज में भी उसकी फरियार को अफसरो ने अनसुना कर दिया,ऎसे में वो किससे न्याय की उम्मीद करें।