आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | राजधानी लखनऊ निकाय चुनाव 2023 की रमाबाई रैली स्थल पर मतगणना दौरान निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक चक्र का उदघोषणा न करने पर विपक्षी पार्टी दलों के प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी पर धांधली का आरोप लगा आक्रोशित होने लगे और मतगणना स्थल पर ही हंगामा करने लगे | सपा महानगर अध्यक्ष शुशील दीक्षित ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रत्येक बार प्रत्येक चक्र पर उदघोषणा किया जाता रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है और न ही प्रत्याशियों को बताया जा रहा है ऊपर से निर्वाचन अधिकारियो द्वारा अपनी पुलिस बल संग अभद्रता किया जा रहा है | वहीँ न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड बसपा प्रत्याशी ने अपने समर्थको संग चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगा मतगणना स्थल के बाहर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे बसपा समर्थको संग निर्दल प्रत्याशी भी समर्थन में एकजुट हो नारेबाजी करने लगे |
