आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला संग पडोसी ने बीते 26 अप्रैल की रात महिला के घर में घुस अश्लील हरकत करने लगा विरोध पर महिला के कपडे फाड़ दिया और कहा न मानने पर फर्जी एससी एसटी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हुए चला गया | जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर की | पुलिस ने जाँच के नाम पर पीड़िता को काफी चक्कर कटवाने के बाद गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला का आरोप है कि आरती नगर गढ़ी कनौरा का रहने वाला पड़ोसी आरोपी भईयालाल सरोज अपने आप को पुलिस विभाग में दरोगा बताता है और उस पर बुरी नियत रखता है | अपने मंसूबो को सफल बनाने के लिए किसी न किसी बहाने उसके घर में घुस आता है | बीते 26 अप्रैल की रात्रि करीब 10:00 बजे गलत नियत भावना से उसके घर में घुस आया और उसके संग अश्लील हरकत करने की कोशिस करने लगा जिसका विधवा महिला ने विरोध किया तो महिला संग मारपीट गाली गलौज करते हुए कपड़े फाड़े दिए और कहा गया कि सीधे-सीधे नही मानोगी तो तुम जो पंडिताईन बनके घूम रही हो तो तुम्हारे विरुद्ध एससी एसटी एक्ट लगवाकर तुम्हे जीवन भर जेल में सड़ाऊगां पुलिस विभाग का दरोगा हूँ, पूरी पुलिस विभाग मेरे साथ है, तुम मेरा कुछ भी नही कर पाओगी । पड़ोसी की इन हरकतों से परेशान विधवा ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की वहीं आरोप है कि शिकायत बावजूद पुलिस कई दिनों तक जाँच के नाम पर टहलाने के बाद अब जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |



