आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | राजधानी लखनऊ में घूम रहे सक्रीय वाहन चोरो के गिरोह ने लोकबंधु अस्पताल को सॉफ्ट टारगेट बना रखा है आये दिन अस्पताल प्रांगण से दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे फरार हो जाते है |बेखौफ चोरों ने लोक बंधु अस्पताल समेत मानक नगर थाना से एक स्कूटी एवं पल्सर गाड़ी चोरी कर फरार हो गए | पीड़ित वाहन स्वामियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मकान संख्या 561/185 ख न्यू सिन्धु नगर में रहने वाले वैभव पाण्डेय पुत्र मृत्युंजय पाण्डेय अपने बड़े भाई का ईलाज कराने लोकबन्धु अस्पताल अपनी स्कूटी यूपी 32 एचएम 3929 से गए थे और गाडी को लोकबन्धु अस्पताल पार्किंग में गाड़ी को खडा कर अन्दर गये थे और उसके बाद वापस आने पर उक्त गाडी वहाँ मौजूद नही थी। जिसकी इधर-उधर खोजबीन करने के बाद पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर जानकारी दे स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। मानकनगर पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित टाइप 2 180- सी शांतिपुरम कलोनी में रहने वाले प्रार्थी हिमांशु चौधरी पुत्र भैरव प्रसाद के मुताबिक वह मूल रूप से ग्राम व पोस्ट मोहिउद्दीनपुर थाना मौरांवा जिला उन्नाव के रहने वाले है । उन्होंने बीते 27 मार्च की रात्रि को उन्होंने अपनी पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 32 एच एल 0073 अपने मानकनगर स्थित आवास के बाहर खडी किया था। अगले दिन सुबह उक्त गाडी वहाँ मौजूद नहीं थी। जिसकी खोजबीन करने के बाद पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत करी है। वही पुलिस के मुताबिक पीडितो की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
