उन्नाव माखी। भाजपा विधायक बंबा लाल को व्हाट्सएप पर तथा पुलिस के फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला एवं गालियां देने वाला व्यक्ति आनंद मिश्रा पुत्र रामसेवक मिश्रा ग्राम पंचायत माखी का निवासी है जिसने 21अप्रैल को भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर को जान से मारने की धमकी दिया था जिसके तहत पुलिस ने थाना माखी में धारा 102/23/504/507 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था। दिनांक 26 अप्रैल को आनंद मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया उसके बाद आहत आनंद मिश्रा को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान दिनांक 1 मई को उनकी मौत हो गई । जांच के दौरान पुलिस तथा डॉ द्वारा बताया गया कि आनंद मिश्रा मानसिक रूप से अस्वस्थ थे।
