Breaking News

उधार में दी गई रकम वापस मांगने पर मिली जान से मरने की धमकी |

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा अपने परिचित को उधार में दिए गए लाखो रुपये वापस मांगने पर कर्जदार रुपये वापस करने के बजाये उलटे जान से मार देने की धमकी देने लगा जिसपर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत की है |

 

आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रूचि खंड प्रथम निवासी अकाश त्रिपाठी पुत्र विमल चन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने अपने परिचित रविशंकर को व्यापार में नुकसान के चलते उधार मंगाने पर 5,60, हजार रुपये दिये। बाद में जब अपना पैसा कई बार वापस करने के लिए इनके घर व दुकान पर गया तो बदनीयत भावना से कर्ज का पैसा हड़पने की नियत से आनाकानी शुरू कर दिया और कर्ज का पैसा वापस न कर उल्टा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत गाली गलौज धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

डॉ0 कौशल वर्मा ने जिले में तीसरा स्थान पाने कि हाई स्कूल के छात्र अंश का किया सम्मान,

    खबर दृष्टिकोण :अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ खीरी।  प्रतिभाशालियों को सम्मानित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!