Breaking News

हसनगंज पुलिस ने पेश कि मांनवता की मिशाल घायल युवक को अपने हाथों में उठाकर पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।

 

हसनगंज पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला घायल को अपने हाथों में उठाकर पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।

जिला संवाददाता।

खबर दृष्टिकोण उन्नाव

 

हसनगंज उन्नाव। कोतवाली हसनगंज के पीआरवी 2918 पर तैनात हेड कांस्टेबल रामबाबू वर्मा एवं एच जी चालक मनोज कुमार पाल द्वारा एसआई शिवाकांत ओझा के नेतृत्व में एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को अपने हाथों में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज पहुंचाया गया उनके समुचित इलाज की व्यवस्था कराई गई।

यह घटना करीबन लगभग दोपहर 12 बजे फरहद पुर से मोहान की तरफ से बाइक (UP35AM8680) पर सवार रामनरेश 40 पुत्र अजय कुमार निवासी माखन खेड़ा मोहान की तरफ जाते समय सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर महिंद्रा यूपी 35 डी एफ 2437 ने ट्रैक्टर को मोड़ते समय रामनरेश को टक्कर मार दी जिससे रामनरेश मोटरसाइकिल सहित गिर गए और घायल होने कि सूचना तत्काल डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उठाकर अपनी गाड़ी मैं डाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज पहुंचाया गया। हेड कांस्टेबल रामबाबू वर्मा एवं होमगार्ड चालक मनोज कुमार पाल द्वारा घायल को गोद में उठाकर सी एच सी पहुंचाया गया। डॉ पंकज वर्मा द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बताया गया कि इन्हें हेड इंजरी हो गई है घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया और रामनरेश के साडू शुभम द्वारा घायल को लेकर चले गए एसआई शिवाकांत ओझा द्वारा बताया गया ट्रैक्टर वा चालक को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

रतन टाटा को 86 पौधे रोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव 

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!