लखनऊ खबर दृष्टिकोण |उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री की “मन की बात” कार्यक्रम के 100 एपिसोड इस माह पूरे हो रहे हैं.। प्रधानमंत्री आखिरी रविवार यानि 30 अप्रैल को “मन की बात” कार्यक्रम में 100वीं बार देशवासियों को सम्बोधित करेगें । बताया कि गैरराजनैतिक जनवार्तालाप कार्यक्रम की शतकीय पारी को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश, ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों की “मन की बात” कार्यक्रम सुनने के लिये चौपाल का आयोजन किया जा रहा है |ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर या जिन गांवों में अमृत सरोवर बन गए हैं, सरोवर के निकट चौपाल का आयोजन किया जाए। आमजन के अलावा इस चौपाल में स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी एवं गांव के बुजुर्ग लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये एवं कार्यक्रम स्थल छायादार एवं सुविधाजनक हो । आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन किया जाये। मन की बात सुनने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम (चौपालों) में स्वयं सहायता समूह की महिलायें, मनरेगा मजदूरों और लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाये, साथ ही हर ग्राम पंचायत के आयोजन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करायी जाये एवं साथ ही जिन अधिकारियों की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी हुई ,उनके द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग नही किया जायेगा ।
