आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर चार पहिया गाडी की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नामजद लिखित शिकायत की है। पीडिता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने गाली गलौज मारपीट समेत दहेज अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित जी 40/1, मानस नगर में रहने वाली विवाहिता शुभश्री मिश्रा पुत्री राजा राम मिश्रा के मुताबिक उसका विवाह एक वर्ष पूर्व बीते 25 जनवरी को उसके माता-पिता व समस्त परिवार वालो की इच्छानुसार शिवांक मिश्रा पुत्र अनिल कुमार निवासी – 111 डिफेन्स एन्क्लेव कालोनी नवरी मार्ग सैमरी आगरा साथ विवाह के आर्य समाज राजामण्डी मे हुआ था। पीडिता का आरोप है कि शादी के करीब 10-15 दिन के बाद से ही सास परवीना मिश्रा ताने देने लगी की मेरे बेटे को तुमने अपने जाल में फसा कर शादी की है नहीं तो मेरे बेटे को 4 पहिया वाली गाड़ी मिलती, पता नहीं तुम लोगो ने भिखारियो जैसी शादी की है, इस बात की जानकारी उसने अपने पति को दिया था लेकिन पति गुस्सा होकर उसे ही मारा पीटा और कहने कहा कि मेरी माँ सही कर रही है इसके बाद से उसे रोज सास व नन्द नेहा मिश्रा शारीरिक व मानसिक प्रताडित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि शादी के 17-18 दिन बाद अचानक दिन में जिस समय मैं अपने कमरे में अकेली थी उसी समय मेरे पति के जीजा संजीव कुमार अचानक कमरे में आ गया और और बहुत ही गंदे इरादे से मुझे अपशब्द कहने लगा। जब पीड़िता ने शिकायत घर वालों को करने को कहा तो कहने लगे की मैं वकील हूँ, मेरा सिक्का चलता है तुम जैसी 75 लडकिया रोज कोर्ट के बाहर देखता हूँ।पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने फोन से अपने घर वालो को फोन करना चाहा तो पति व नन्द ने मेरे हाथ से फोन छीन कर उसे पटक-2 कर तोड़ दिया। मेरे नन्दोई ने एक हाथ से मेरा गला दबाने की कोशिस करने लगा मेरे ससुर अनिल कुमार ने आकर मुझसे सख्त लहजे में कहा कि तुम इस घर से अभी के अभी निकल जाओ और यहाँ तभी आओगी जब तुम मेरे बेटे का चार पहिया गाडी लाके दोगी और बहुत ही भद्दी-2 गालिया देने लगे तथा मेरी माँ व मेरी बहन के चरित्र पर उँगली उठाने लगे। पीडिता ने स्थानीय थाने में पहुँच अपने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर घरेलु हिंसा,मारपीट दहेज़ उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।