Breaking News

ट्रैन में छूटा लैपटॉप समेत अन्य सामान जीआरपी पुलिस ने किया स्वामी के सुपुर्द |

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | अमेठी जीआरपी चौकी प्रभारी द्वारा मालदा टाउन एक्सप्रेस में छूटा लैपटॉप रखा पिट्ठू बैग एवं अन्य सामानो को सकुशल बरामद कर उसके मालिक के सुपुर्द किया गया | अपने छूटे हुए सामानो को वापस पाकर यात्री ने जीआरपी पुलिस की काफी प्रसंसा की है |

जीआरपी अमेठी द्वारा बताया गया कि जनपद मुरादाबाद निवासी ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दिया कि गुरुवार को मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रैन से मुरादाबाद से जनपद रायबरेली कोच संख्या बी 4 सीट नंबर 13 पर यात्रा कर रहा था इस दौरान उनका एक पिट्ठू बैग जो ट्रेन मे छूट गया था जिसमे उसका लेनिवो कम्पनी का लैपटाप व कपडे आदि सामग्री है | सूचना पर चौकी प्रभारी व रेलवे स्टेशन अमेठी प्लेटफार्म तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रेन के स्लीपर कोच से सघन चेकिगं कर खोया पिठ्ठू बैग प्राप्त कर कालर को सूचना दिया | जिसपर चौकी पहुंचे बैग स्वामी अपने खोये बैग कीमती लैपटाँप व सामान को पाकर बहुत प्रसन्न हुये तथा उनके एवं रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों द्वारा चौकी जीआरपी अमेठी पुलिस टीम के इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!