मोहनलालगंज।डा०भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर रविवार को भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरो की श्रृखंला में 101 गांवो में चिकित्सा शिविर लगाकर चिकित्सको ने लोगो की मुफ्त जांचकर उन्हे दवाओ का वितरण किया।चिकित्सा शिविरो का शुभारम्भ डा०भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।101गांवो में लगे कैम्पो में 14638लोगो का मुफ्त इलाज किया गया।चिकित्सा शिविरो का आयोजन एन एम ओ अवध प्रान्त व प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से किया गया।केजीएमयू,राम मनोहर लोहिया,आर्युवेदिक अस्पताल,सरदार पटेल डेंटल कालेज समेत प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानो के विशेषज्ञ चिकित्सको ने चिकित्सा शिविरो में मौजूद रहकर जांच कर परामर्श देने के
साथ ही दवाओ का वितरण किया।
समग्र ग्राम विकास खंड प्रमुख सुशील रावत ने बताया भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरो की श्रृखंला में मोहनलालगंज क्षेत्र के सभी गांवो में अब तक चार बार नि:शुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन हो चुका है,आगे भी समय -समय शिविर लगाकर इलाज किया जायेगा।शिविरो में प्रमुख रूप से लखनऊ के पूर्व सीएमो डा० नरेन्द्र अग्रवाल,केजीएमयू के यूरोलांजी विभागाध्यक्ष डा०एस एन शंखवार,डा०विनय गुप्ता,संघ के विभाग प्रचारक राहुल,जिला प्रचारक कृष्ण कुमार,जिला संपर्क प्रमुख उमेश,प्रकृति भारती केंद्र प्रमुख रज्जन,खंड संघचालक दिनेश,शुभम शुक्ला समेत काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहें।
