ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।गोसाईगंज क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी निहाल अहमद खाँ ने बताया पत्नी परवीन बानो ने अपने नाम जमीन वसीहत कराने की बात कहकर मोहनलालगंज तहसील में स्थित सब रजिस्टार आफिस ले जाकर 10फरवरी2023 को धोखे से साढे सोलह बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली ओर दस महीने बाद चुपके से उक्त भूमि को रोशन जहाँ अंसारी निवासी कंचना बिहार तकरोही,इन्दिरानगर को 17लाख रूपये में बेच दिया।परिवार के लोगो को जब जमीन बिकने व दाखिल खारिज होने का पता चला तो उन्होने घर आकर बताया।जिसके बाद उन्हे पत्नी द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुये वसीहत की जगह जमीन की रजिस्ट्री कराकर बेचने का पता चला तो उनके होश उड़ गये।पीड़ित की शिकायत पर जांच कराने के बाद डीसीपी दक्षिणी ने मोहनलालगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दियें।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर पत्नी समेत तीन के विरूद्व जालसाजी,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।