आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। पारा के बाद आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर में एक युवक द्वारा अपने दोस्तों संग तलवार से केक काटकर बर्थडे पार्टी मनाने का वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। जिसपर हरकत में आई आशियाना पुलिस ने रविवार को युवक को हिरासत में ले हिदायत दे मामले की कार्यवाई की है। आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वीडियो दो दिन पुराना है। बीते 7 अप्रैल को थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी युवराज नामक युवक का बर्थडे पार्टी था उसने घर में जन्मदिन मनाने के बाद मित्रो के आग्रह पर अपने घर के सामने ही तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था जिसका वीडियो किसी ने सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया था जिसपर मामला संज्ञान में आते ही युवक को हिरासत में लेकर इस प्रकार के शक्ति प्रदर्शन न करने की हिदायत संग वार्निंग देते हुए छोड़ दिया गया।
