लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया जो बंद घरो का ताला तोड़ चोरी की घटनाओ को अंजाम देता था | शातिर के कब्जे से पुलिस को एक बोर में कीमती आभूषण व पीतल के बर्तन बरामद हुआ है | पुलिस ने शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अम्मा जी कालोनी नहर पटरी के पास झाड़ियों से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जो बंद घरो को निशाना बना चोरी की वारदातों को अंजाम देता था जिसके कब्जे से बरामद एक बोरे में से पुलिस को चोरी के चार पायल , पांच जोड़ी बिच्छिया , दो चांदी का कड़ा एक मंगलसूत्र व मोती की माला समेत पीतल के बर्तन बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपना परिचय कन्हैया लाल पुत्र महेश रावत निवासी सेक्टर-5 ई अम्माजी कालोनी थाना पीजीआई लखनऊ के रूप दिया है | शातिर के खिलाफ चोरी की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |



