(सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन)
मोहनलालगंज।लखनऊ के
अहिमामऊ में सनातन सेवा न्यास के शुभारंभ पर संगीयमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या के साथ हनुमान जी की मनमोहक झांकियों ने भक्तो का मन मोह लिया।जिसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में हजारो सनातनियों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा को आयोजक नवनीत तिवारी उर्फ प्रिंस ने अंगवस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।आयोजक नवनीत तिवारी ने कहाकि सनातन का अर्थ है जो शाश्वत हो, सदा के लिए सत्य हो। जिन बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन कही गई है। जैसे सत्य सनातन है। ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही सनातन या शाश्वत है। जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं। यही सनातन धर्म का सत्य है।इसी को जन-जन तक पहुचाने और उसके प्रचार प्रसार के लिये सनातन सेवा न्यास ट्रस्ट का गठन किया गया है।इस मौके पर डीजी एस एन सावत,समाजसेविका अपर्णा यादव,उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर सिहं(सनी), बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा,पत्रकार एसोसिएशन महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,अनुपम मिश्रा,अधिवक्ता विनय शुक्ला,उदभव मिश्रा समेत काफी संख्या में अतिथि व सनातनी मौजूद रहें।