लखनऊ खबर दृष्टिकोण |प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के उद्देश्य से सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप स्टेट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (एस०सी०डी०सी०) एवं डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी(डी०सी०डी०सी०) गठन करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश से प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन में गुणात्मक सुधार होगा एवं सहकारी समितियों के कार्य व्यवसाय में सुगमता वृद्धि होगी।
