लखनऊ खबर दृष्टिकोण। कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपने दोस्त से मिलने जा रहे युवक पर पहले से घात लगाए बैठे युवको ने अचानक से धारदार हथियार से हमला कर युवक को अचेत अवस्था में छोड़ मौके पर छोड़ फरार हो गए। होश में आने पर पीड़ित ने प्राथमिकी उपचार करा स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैंट पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 4 बजे औरंगाबाद पुल थाना आशियाना निवासी सचिन तिवारी पुत्र श्याम तिवारी अपने दोस्त सचिन यादव से मिलने कैंट क्षेत्र में गया था इसी दौरान रास्तें मे सिद्वार्थ पैलेस, विजय नगर के पास घात लगाये मिर्जापुर निवासी विनोद यादव, आयुष यादव, वीर यादव निवासी तेलीबाग, शिखर सिंह , अमन ठाकुर निवासी निलमथा, समीर चौहान निवासी बरौना, यश गौतम निवासी बिटूरा, विशाल रावत निवासी बरौली, विकास रावत निवासी मिर्जापुर व 04 से 05 अज्ञात लोगों ने अचानक से उसके ऊपर धारदार हथियार व लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया । जब होश में आया तो धारदार हथियार के हमले की जानकारी हुई। पीड़ित ने घायल अवस्था में थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।