Breaking News

जीवन में एक आदर्श व्यक्ति का चयन आवश्यक है जिसकी प्रेरणा से सफलता के लिए आगे बढ़ सके: एम एल सी पवन सिंह चौहान

 

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद/सीतापुर। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीवन में संकल्प बहुत जरूरी है। संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता की आवश्यकता होती है। गुरु का स्थान ईश्वर से भी बढ़कर है। जीवन के प्रत्येक मार्ग पर गुरुजनों की बातों का अनुसरण कर परिश्रम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर माता पिता गुरुजनों एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। यूपी टॉप करना इतिहास है। इस इतिहास को जीवन पर्यंत बनाए रखे।

सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के यूपी टापर्स सहित प्रदेश मेरिट में स्थान पाने वाले अन्य टॉपर्स को एक-एक लाख रुपए की चेक, स्मृति चिन्ह व मेडल के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक, राज्यमंत्री उमेश द्विवेदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आप सभी बधाई के पात्र है कि आप सभी को सीता इंटर कॉलेज जैसा प्लेटफार्म, मेहनती, कर्मठ, सुयोग्य प्रिंसिपल और टीचर्स मिले है। जीवन में किसी भी कार्य को कल पर न टाले। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी पवन सिंह ने कहा कि जीवन में एक आदर्श व्यक्ति का चयन आवश्यक है जिसकी प्रेरणा से सफलता के लिए आगे बढ़ सके। विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा जीवन में कड़ी और सार्थक मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या ने कहा कि दोनों टापर्स को सम्मानित करते हुए गर्वानुभूति होती है। आगे भी जीवन में सफलताओं के नए आयाम स्थापित करें। कार्यक्रमाध्यक्ष के रूप में प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने कहा कि बुलंदियों पर पहुंचना कमाल नहीं बल्कि उस पर ठहरना बड़ी बात होती है। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने 2023 की हाईस्कूल यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी व वर्ष 2024 के इंटरमीडिएट यूपी टॉपर शुभम वर्मा व हाईस्कूल यूपी टॉपर प्राची निगम के नाम से विद्यालय में कक्ष निर्माण हेतु साढ़े सात लाख रुपए दिए जाने की घोषणा। एएमलसी पवन सिंह ने विद्यालय में बन रहे पुस्तकालय में पुस्तकों की खरीद के लिए पांच लाख रुपए की सहायता राशि कालेज को देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी विरल, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल आरजे वर्मा, यशपाल वर्मा, राजकुमारी वर्मा द्वारा बैज अलंकरण माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कॉलेज पहुंचे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया।

इन्हें मिला सम्मान।

अतिथियों द्वारा हाईस्कूल की यूपी टॉपर्स प्राची निगम व इंटरमीडिएट के यूपी टॉपर शुभम पटेल को एक-एक लाख रुपए के चेक, नव्या सिंह, अंशिका वर्मा राज वर्मा, शीतल वर्मा, अनुभव शुक्ल व पलक मौर्या को 51-51 हजार रुपए की चेक, वर्तिका सोनी, अंशी मौर्या, अगम्या वर्मा, हेमंत वर्मा, अपर्णा गुप्ता, शिवानी वर्मा, सूरज शाहू, सूरज वर्मा, आयुष मौर्य, वैभव मिश्र, सूरज मौर्य व सौरभ वर्मा को 21-21 हजार रुपए की चेक स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। गत वर्ष की हाईस्कूल यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी व वर्तमान यूपी टॉपर प्राची निगम व शुभम वर्मा को क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य ने 11-11 हजार की चेक भेंट की। कार्यक्रम में पधारे वित्तविहीन शिक्षक महासभा के अध्यक्ष पंकज पांडेय, विपिन राठौर, तरुण शुक्ल, विकास श्रीवास्तव, राम कुमार गिरि, दिनेश चंद्र पांडेय, महंत हेमंत दास, रामप्रवेश प्रजापति, बच्चा सिंह, दिलीप सिंह सहित लगभग 35 विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को माल्यार्पण अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!