आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र में एक घर में खड़े बैटरी रिक्शा से कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए । उसने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है । आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोदत्त गुप्ता पुत्र प्रेमशंकर गुप्ता मूलनिवासी धनौली मिश्रान थाना असंद्ररा जनपद बाराबंकी वर्तमान पता- 4/58 रजनीखण्ड थाना आशियाना में रहते हैं । पीडित के मुताबिक उसने बीते 15 मार्च को अपना ई रिक्शा नम्बर यूपी 32 क्यू एन नम्बर 1311 को अपने घर के गेट के अंदर खडा किया था । चोरों ने उनके बैटरी रिक्शा से चार बैटरी ई-रिक्शा का चार्जर, रिंच व ई रिक्शा का अन्य सामान चोरी कर लिया है । पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
