आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आलमबाग व आशियाना क्षेत्र में रहने वाले दो खाताधारकों के खाते से साइबर जालसाजों ने क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज एक लाख 31 हजार रूपये पार कर दिया। खाते से पैसा निकल जाने की जानकारी होने पर पीडितो ने साइबर सेल समेत अपने -अपने क्षेत्र की कोतवाली में पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है।
आलमबाग पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी के रहने वाले युवक परवेज आलम अंसारी पुत्र स्व मोहिउद्दीन अंसारी के मुताबिक उन्होंने बीते 19 मार्च को ओएलएक्स पर फर्नीचर बेचने के लिए डाला था। आरोप है कि पीडित के मोबाईल पर रजनी मिश्रा महिला के मोबाइल फोन नम्बर 7873898696 मैसेज आया कि मुझे फर्नीचर खरीदना है उसने मेरा लोकेशन मांगा अपने आदमी को भेजने की बात कहते हुए कहा कि उसे फर्नीचर दे देना, मैं पैसा ऑनलाईन ट्रांसफर कर दूंगी। उसने उनके मोबाइल नंम्बर पर रूपये.2 का क्यू आर कोड भेजा और कहा कि क्यू आर स्केन करने पर अपना यूपीआई पिन डालो पैसा तुम्हारे खाते में आ जाएगा । पीडिता के अनुसार बीते 19 मार्च को उनके बैंक खाते से कई बार में एक लाख पांच हजार 360 रुपये निकल गए खाते से पैसे निकल जाने की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है ।आशियाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित 6/275 रजनीखण्ड निवासी श्रुति सिंह पुत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 19 मार्च को गूगल के माध्यम से एक नम्बर पर बात की उसने उन्हें एक लिंक दे उनसे भरवाया और गोगल पिन डलवाया और उनके इंडियन ओवरसीज बैंक खाते से 21 हजार रुपये व उनकी मम्मी के फोन पर जालसाजों ने लिंक भेजा और एक वाटस्प पर एप भेजा फिर उनकी मम्मी के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से 26625.4 रूपये पार कर दिया । पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने नंबर आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।