Breaking News

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद द्वारा ईद मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

 

 

 

लखनऊ

 

थाना पी० जी० आई के अर्न्तगत राम टोला खरिका तेलीबाग में के प्रदेश संयुक्त सचिव मो० शकील के निजी आवास पर ईद मिलन का भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे० बी सिंह सहित तमाम दिग्गज जुझारू कर्मठ पदाधिकारियो व सदस्यो के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय निकालकर एक ही स्थान पर एकत्रित होकर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की दी हार्दिक बधाई ।

 

इस अवसर पर हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई सभी एकत्रित होकर आपसी भाईचारे का परिचय दिया ,संस्था के पत्रकार, अधिवक्ता, आर० टी० आई एक्टीविष्ट , व समाजसेवीयो ने भी भारी संख्या में शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश किया । इसी क्रम में कोतवाली पी० जी० आई के प्रभारी निरीक्षक धर्म पाल , उप निरीक्षक पाठक सहित पी० जी० आई० कोतवाली के अन्य स्टाफ भी संस्था के पदाधिकारियो के साथ गले मिलकर सेवई का लुत्फ लेकर ईद की मुबारक बाद दी ।

 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी, मंडल प्रभारी दया शंकर चौबे , जिला महा मन्त्री सोनाली गुप्ता, पत्रकार ज्ञान अग्नी होत्री, पत्रकार सन्तोष राय, पत्रकार संजय आजाद, सदस्य रतनेश द्विवेदी, अफसरी खाँ न , सिम्मी खाँन , विजय रावत, मुशीर अहमद, शिवमगन सिंह, सुरेश यादव, जितेन्द्र तिवारी, मो० रिजवान, रमेश ओझा, सरनाम सिंह वर्मा सहित तमाम सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए ।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!