
सरोजनीनगर।
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी माँ स्व. तारा सिंह की स्मृति में वृद्धजनों को चार धाम की बस यात्रा के लिए गुरुवार को चार धाम यात्रा के दौरान निशुल्क रामरथ – श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य सरोजनीनगर के वृद्धजनों को निशुल्क अयोध्या दर्शन करवाना है। यह बस सरोजनीनगर के पिपरसंड से 130 दर्शनार्थियों को लेकर दो बसें अयोध्या के लिए रवाना की गई। इन बसों के संचालन के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह के कार्यालय के सहयोगियों ने आवागमन और रास्ते में यात्रियों की सुविधाओं हेतु उचित प्रबंध किया। साथ ही वृद्धजनों को घर से लाने व ले जाने के अलावा सफर के दौरान उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की गई।इस यात्रा में सम्मलित सभी दर्शनार्थियों को रामचरितमानस की प्रति भेंट की गई। वहीं वृद्धजन दर्शनार्थियों ने विधायक की इस पहल की खूब सराहना करते हुए शुभ आशीष दिया ।
