किसान नेता समेत १५० लोगो पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज,
होली मिलन समारोह में कोवीड -१९ नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां,
आशियाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,
आलमबाग।
आशियाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में किसान नेता द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में कोवीड-१९ के निर्देशों का पालन न करने और भारी संख्या में भिड़ एकत्र करने के आरोप में महामारी अधिनियम के तहत किसान नेता समेत ग्यारह लोगो को नामजद करते हुए लगभग १५० अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आशियाना कोतवाली प्रभारी परमहंस गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सालेह नगर स्थित भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक पार्टी के मंडल अध्यक्ष लखनऊ अमर सिंह द्वारा बिना स्वीकृति होली के मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम में भारी संख्या मौजूद रही । इस महामारी में कोवीड -१९ जारी गाइड लाइन के तहत न ही लोगो ने मास्क लगाए हुए थे और न ही सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। जिस कारण किसान नेता अमर लोधी,दुर्गादीन लोधी,अशोक मौर्या,सुशील यादव,राजेंद्र रावत समेत कुल ग्यारह लोगो को नामजद समेत १५० अज्ञात लोगो के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
