प्रयागराज,। जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंग्वेरपुर गांव के समीप सोमवार देर रात एसओजी गंगापार ने मुठभेड़ के दौरान एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह उसके तीन और साथियों को मुबारकपुर मोड़ के पास से पकड़ लिया गया। इनके पास से नकली शराब, खाली शीशी, रैपर, स्टीकर और जरीकेन में भरी कई लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि नकली शराब प्रतापगढ़ जनपद से कम दाम पर खरीदी जाती थी। तीनों ने अपने कुछ और साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।श्रृंग्वेरपुर गांव के समीप सोमवार देर रात एसओजी गंगापार प्रभारी मनोज सिंह ने अपनी टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान शराब माफिया वीरेंद्र कुमार पटेल निवासी चखहोदा थाना सरायममरेज को पकड़ा था। उसके पैर में गोली लगी थी। उसके पास से तमंचा-कारतूस, कई शीशियां नकली शराब और शराब बनाने के कुछ उपकरण भी बरामद किए गए थे। उसने अपने कई साथियों के नाम पुलिस को बताए थे। मंगलवार सुबह आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह व एसओजी प्रभारी मनोज सिंह ने टीम के साथ मुबारकपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर सुनील कुमार निवासी कटेहटी सरायममरेज, सुरेंद्र कुमार निवासी नसेरपुर दरगाही नवाबगंज व रोहित पटेल निवासी सिंगारपुर मलाका सोरांव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि शराब माफिया वीरेंद्र कुमार पटेल के साथ मिलकर काम करते हैं। प्रतापगढ़ जनपद से नकली शराब और इसे बनाने के उपकरण कम दाम पर खरीदकर लाते थे। यहां इससे अच्छा मुनाफा कमाते थे। नवाबगंज के साथ ही कई क्षेत्रों में अवैध शराब बेचते थे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …