लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पीजीआई पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से एक शातिर चोर को चोरी की बाइक संग गिरफ्तार किया है। पुलिस शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर शातिर को जेल भेज दिया है। पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के चिरैयाबाग अण्डरपास के पास से एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में शातिर ने अपना नाम आशीष सिंह उर्फ सोनी पुत्र अखिलेश सिंह निवासी ग्राम बेती थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली हालपता जगतखेडा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ के रूप में बताते हुए कबूल किया है कि उसने यह मोटरसाइकिल बीते 30 जनवरी को उतरेठिया के पास दिल्ली पावर टूल दुकान के बाहर से चोरी किया था जिसका इस्तेमाल चोरी के कामो में कर बेच देता लेकिन उसके पूर्व ही पकड़ा गया।
