कोतवाली क्षेत्र में आये दिन घटित हो रही चोरी की गंभीर घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की निरंकुश कार्यशैली के चलते आये दिन चोरी की गंभीर घटनाऐं घटित हो रही हैं जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
ग्राम पाण्डेयचौरा के मजरा शिवलाल पुरवा निवासी संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसने गांव के बाहर एक मकान बनवाया है। जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मंगलवार की शाम वह सपरिवार अपने पुराने मकान पर चले गए। इसी का फायदा उठाकर चोर उनके मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंच गए और ट्रक में रखा जेवर, बर्तन व कपड़े आदि चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
