दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,पास से बरामद हुए हुक्के गोपनीय तरीके से करते थे संचालन*
संवाददाता आशुतोष द्विवेदी
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में लगातार पुलिस कि हुक्का बारों को लेकर छापेमारी जारी है इसी बीच अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कपूरथला के पास स्थित चंद्रलोक टावर के फोर्थ फ्लोर पर स्थित टेरिश बाय वन नाम से चल रहे हुक्का बार को सीज कर दिया. छापेमारी के दौरान कई हुक्के भी बरामद हुए और साथ में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया . अलीगंज इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपनीय तरीके से यह लोग हुक्का बार का संचालन किया करते थे .जिनके पास दो से तीन हुक्के भी बरामद हुए हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो कई बार पुलिस ने हुक्का बार के मालिक एजाज़ को वार्निग भी दिया था उसके बावजूद भी वह कर रहा था हुक्के बार का संचालन .
