आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवती ने अपने पड़ोसी विवाहित युवक पर तंग करने और मोबाईल फोन पर अभद्र मैसेज भेजने कहा न मानने पर धमकी देने का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित युवती के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने पड़ोसी पंकज गुप्ता पुत्र रवि गुप्ता निवासी ऊँची मवैया थाना आलमबाग पर आरोप लगाया है कि आरोपी विवाहित है इसके बावजूद
आय दिन उसे मैसेज कर फोन कॉल करता है जवाब न देने पर धमकी देता है कि मैं तुम्हारे घर आ रहा हूँ । पीड़िता का आरोप है कि उसका आरोपी से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है, उसके इस व्यवहार से वह काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है। आरोपी दिन रात उसकी रैकिंग करता रहता है। घर वालों ने इसे काफी समझाया लेकिन यह कोई बात नहीं मानता । जिससे वह काफी परेशान है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |