शिविरों में जगह फुल, शाम से आने लगेंगे वीवीआईपी
वाराणसी। संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया है। हालत यह है कि करीब 70 शिविरों में जगह नही बची है। जबकि शुक्रवार की शाम को बेगपुरा एक्सप्रस से सैकड़ों अनुयायियों के साथ रैदासियों के प्रमुख संत निरंजन दास बेगमपुरा एक्सप्रेस से आनेवाले हैं। इसके अलावा अन्य ट्रेनों व बसों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम बना हुआ है। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार चार फरवरी को और पांच फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संत के दरबार में शीश नवाने पहुंचेंगे। हर साल रैदासियों के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में सियासतदारों का जमघट लगता है। ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के भी सीरगोवर्धन पहुंचने की चर्चा है। सीरगोवर्धनपुर में मेला लग गया है। शुक्रवार की दोपहर तक मेला क्षेत्र में पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत 23 से अधिक राज्यों के अनुयायी पहुंच
