Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

निगोहा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में शनिवार की सुबह नवनिर्मित दुकानों के पीछे घास फूस की झोपड़ी में लकड़ी के बल्ली से गमछा के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटका मिला। वहीं परिजन सहित ग्रामीण युवक की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं ‌परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक सहित डॉग स्क्वायड टीम को सूचित किया मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य लिया वहीं मृतक के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया निगोहा के करनपुर गांव निवासी हनुमान प्रसाद के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं हनुमान प्रसाद रेलवे से सेवा निवृत्त है। परिवार संग गांव अंदर स्थित आवास में रहते थे , जिसमें हनुमान व पत्नी इंद्राणी बड़ा बेटा दिलीप रावत व छोटा बेटा संदीप व उसकी पत्नी गांव अंदर स्थित मकान में रहते थे। परिजनों के मुताबिक दिलीप अविवाहित था। जबकि छोटे बेटे संदीप का विवाह हो चुका है जो इंडियन आर्मी में पोस्ट है इन दिनों संदीप छुट्टी लेकर घर आया था। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ वर्ष पूर्व ही निगोहा मीरक नगर मार्ग पर स्थित सड़क पर जमीन खरीद कर दुकाने बनाईं है । उसी के पीछे घास फूस की एक झोपड़ी है जिसमें दिलीप अक्सर अपने साथियों संग वहां बैठा करता था। मृतक के पिता हनुमान ने बताया कि दिलीप शुक्रवार की शाम लगभग 8 बजे घर पर बिना कुछ बताए कहीं स्कूटी से चला गया था। सुबह प्लाट पर आकर देखा तो वह दिलीप (34 ) के शव को गमछे के सहारे लटका देख दंग रह गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसीपी दक्षिणी सहित फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया परिजनों व स्थानीय लोगों को मामला लग रहा संदिग्ध पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या समझ कर विवेचना कर रही है । लेकिन स्थानीय लोग व परिजन इस आत्महत्या को संदिग्ध मान रही है जिस तरह से लकड़ी के बल्ली से गमछे के सहारे युवक का शव लटका हुआ था उससे लग रहा है कि युवक ने जरा भी कोशिश की होती तो वह बच सकता था। इसके बाद भी फांसी पर लटकने से उसकी मौत हो गई जिससे लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। मृतक दिलीप के जेब से मिला सुसाइड नोट को भी संदिग्धता जाहिर कर रहे हैं

मामले में निगोहा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!