सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। बिजनौर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है। चोरो के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के ढाई कुंटल लोहे का सरिया बरामद किया है। बरामदगी आधार पर पुलिस शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
बिजनौर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को थाना क्षेत्र के अलीनगरखुर्द गाँव के बाहर पटिया खाला जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे चोरी किये गए लगभग ढाई कुंटल लोहे का सरिया बरामद हुआ हुआ है वहीँ शातिरों का एक साथी फरार है। बिजनौर प्रभारी के मुताबिक शातिरों ने बीते 3 दिसम्बर को पीजीआई थाना क्षेत्र से ढाई कुंटल लोहे की सरिया चोरी कर फरार हो गए थे जिसका मुकदमा पीजीआई थाने में चोरी की धाराओं में दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय अंकित रावत पुत्र दयाराम निवासी अलीनगरखुर्द थाना बिजनौर जनपद लखनऊ, संदीप रावत पुत्र हरिश्चंद्र रावत निवासी अलीनगरखुर्द थाना बिजनौर व लवकुश रावत पुत्र हीरालाल निवासी अलीनगरखुर्द थाना बिजनौर जनपद लखनऊ के रूप में दिया है। वहीँ अपने फरार साथी का परिचय कुलदीप रावत पुत्र दयाराम रावत निवासी अलीनगर खुर्द थाना बिजनौर लखनऊ के रूप में बताया है। गिरफ्त में आये शातिरों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज फरार साथी का तलाश किया जा रहा है।
