शामली, । अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में चला रहा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।थानाभवन क्षेत्र के गांव मुंडेट खादर मैं शनिवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई सूचना पर पहुंची। पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में लाठी-डंडे वह पथराव होता रहा। इस मौके से पुलिस ने मौजूदा प्रधान अनिल कुमार उर्फ बबलू पुत्र मांगेराम समेत आरोपित रोहित पुत्र विनोद राजीव पुत्र विक्रम आजाद पुत्र विक्रम फतेह सिंह पुत्र रामपाल संजीव पुत्र विक्रम राजीव पुत्र नरेंद्र मोनू पुत्र नकली वह सतपाल पुत्र हरी सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लाठियां सरिया बरामद किए हैं।पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास धारा 307 सहित 336 147 148 149 आईपीसी 7 सीएलए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
