लखनऊ खबर दृष्टिकोण। गोमती नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शातिरों के पास से चोरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिरों के खिलाफ दर्ज चोरी के मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
गोमतीनगर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के मिठाईवाले चौराहे के पास रेलवे क्रांसिग से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी की दो एलईडी टीवी ,एक सिस्टम मल्टीमीडिया स्पीकर भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये चोरो ने एक दिन पूर्व डा0 पुनीत बोधवानी पुत्र के0ए0 बोधवानी निवासी 3/233 विशालखण्ड गोमतीनगर के क्लिनिक से कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए थे। जिसका मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में घटना का सफल अनावरण किया गया है। शातिरों ने अपना परिचय आदित्य गौतम पुत्र पप्पू गौतम निवासी भीमनगर उजरियाव थाना गोमतीनगर , शेखर गौतम पुत्र दिलीप गौतम पता भीमनगर उजरियाव थाना गोमतीनगर व अंश गौतम पुत्र राजाराम गौतम पता 617/81 भीमनगर उजरियाव गोमतीनगर लखनऊ के रूप में दिया है। गिरफ्त में आये शातिरों पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है।