लखनऊ खबर दृष्टिकोण |कालेज से पढकर घर जा रहीं नाबालिग लड़की सहित दो लड़कियों से रास्ते में छेडखानी
करने वाले दो आरोपियों को मोहनलालगंज पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | पुलिस आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पाक्सो एक्ट धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है |
मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पुलिस द्वारा कालेज से पढ़ाई के उपरान्त वापस घर जा रही नाबालिग लड़की सहित दो लड़कियों के साथ ग्राम पचौरी से ग्राम कुबहरा जाने वाले सड़क मार्ग में छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी को थाना क्षेत्र के ग्राम कुढ़ा पुलिया के पास से रविवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय अंकुल उर्फ मोहित शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी ग्राम कुढ़ा थाना मोहनलालगंज व अमन उर्फ अमरजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम कुढ़ा थाना मोहनलालगंज के रूप दिया है | शातिरों के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ के मुकदमे में पाक्सो धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है |