Breaking News

पद्ममजा ग्रुप की तरफ से 12 दिवसीय भव्य श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

विद्वानों द्वारा ऐसा बताया जाता है कि राम नाम ही भवसागर पार लगाता है राम नाम ही सत्य है और सत्य ही जीवन है जो भी व्यक्ति राम का नाम लेता है या सुनता है उसकी नैया भवसागर से पार हो जाती है आपको बता दें कि पद्मजा ग्रुप की तरफ से 12 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भव्य श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ को करवाया जा रहा है पद्मजा ग्रुप के एक्स आर्मी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि सभी बंधु मित्रों स्वजनों माता पिता के आशीर्वाद से श्री पंचमुखी महाराज जी के आदेशानुसार हमारे ग्रुप ने 3 मंदिरों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया था जिसका कार्य संपन्न हो चुका है और दो मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना भी की जानी है जिसके उपलक्ष में गौरा ग्राम मोहनलालगंज राय भानखेड़ा कि साइट पर मूर्तियों की स्थापना होनी है, जिसके चलते हमारे ग्रुप द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम आयोजन प्रारंभ मूर्ति स्थापना दिनांक 21 या 22 नवंबर सुबह 5:00 से 3:00 के 10:00 बजे तक की जाएगी एवं रामायण पाठ का प्रारंभ 23 नवंबर सुबह 9:00 से 24 नवंबर समय 1:00 से 2:00 तक किया जा रहा है और उसके उपरांत नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होगा जिसमें कथावाचक पूजनीय श्री कुलदीप जी महाराज की मुखारविंद से सुनने को मिलेगी श्री राम कथा 24 नवंबर समय 2:00 से 6:00 बजे तक और इसकी समापन तारीख 1 दिसंबर 2:00 से 6:00 होगी राजीव सिंह ने सभी भक्तों गणों से विनम्र निवेदन किया कि 2 दिसंबर को भव्य भंडारा का भी आयोजन शाम 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तगण अधिक से अधिक कार्यक्रम में आकर हमारे इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं भगवान का प्रसाद ले और हमारी मदद गरीबों के लिए करें और खुद गरीबों की मदद करें जिससे राम नाम का शब्द अंतः करण को संतुष्टि पहुंचाएं दूसरों की मदद ही सर्वोपरि मनुष्य का कर्तव्य है

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!