आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक दवा कम्पनी के पदाधिकारी ने स्थानीय आशियाना थाने उत्तराखंड में संचालित एक दवा निर्माण करने वाली कम्पनी पर उनके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का उपयोग कर दवा बनाने व स्टाकिस्टों व डीलरों में बेचने और कम्पनी को आर्थिक नुकसान पहुँचाने का आरोप लगा लिखित शिकायत किये है। स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने पर कम्पनी संचालक व उसके अधिकारियों के खिलाफ धोखाघड़ी व कॉपी राइट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर-आई. एलडीए कालोनी मकान संख्या ए-862 में
हिन्दूकुश बायो प्रोडक्ट प्रा०लि० नामक दवा कम्पनी संचालित है। कम्पनी के कॉर्डिनेटर पवन कुमार शुक्ला पुत्र शिव कुमार शुक्ला ने कम्पनी के क्रीम डर्मी केटी-5 का अवैध तरीके उनके रजिस्टर्ड लोगो को इस्तेमाल कर निर्माण कर बाजारों में विक्री का आरोप उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर में संचालित एग्रोन रैमिडीज प्रा०लि0 के निदेशक गोपाल किशन अग्रवाल , मुदित कुमार अग्रवाल व कम्पनी के अधिकारी व डीएसएम फार्मासिटकल के मालिक पर आरोप लगा लिखित शिकायत की है। कम्पनी द्वारा शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ धोखाघड़ी व कॉपी राइट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच का जाँच किया जा रहा है। शिकायतकर्ता पवन कुमार शुक्ला के मुताबिक वह कम्पनी में कोर्डिनेटर पद पर कार्यरत है। उनकी कम्पनी दाद ,खाज ,खुजली से संबंधित डर्मी केटी- 5 नामक क्रीम का उत्पाद कर पुरे भारत में स्टाकिस्टों व डीलरों के माध्यम से बाजारों में विक्री करती है जिसका लोगो व नाम कम्पनी के नाम से पंजीकृत है। उनकी कम्पनी के क्रीम का उत्पादन उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर में संचालित एग्रोन रैमिडीज प्रा०लि0 से होता था लेकिन पिछले एक वर्ष से उक्त कम्पनी से उत्पादन कराना उनकी कम्पनी ने बंद कर दिया। इसके बावजूद उक्त कम्पनी द्वारा उनके कम्पनी का रजिस्टर्ड लोगो उपयोग कर क्रीम का निर्माण कर डीएसएम फार्मासिटकल के साथ मिलकर निर्मित क्रीम को उत्तराखंड में विक्री करती चली आ रही है जिसकी जानकारी उनके कम्पनी को डेढ़ माह पूर्व हुआ। इस विषय में जब कम्पनी संचालक ने उत्तराखंड कंपनी मालिकों से जानकारी माँगा तो कंपनी संचालक ने जानकारी देने के बजाये उल्टे धमकी देने लगा जिनके खिलाफ कम्पनी ने स्थानीय थाना आशियाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
