निरिक्षण दौरान दिए निर्देश दो दिनों में सभी व्यवस्थाए की जाए सुनिश्चित, अनियमितता मिलने पर की जाएगी कार्यवाही।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बुधवार को अपने न्यायालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले गार्ड फाइल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गार्ड फाइल में वर्तमान की एंट्री नही पाई गई। जिसके सम्बन्ध में पेशकार द्वारा बताया गया कि दाखिल होने वाली फाइलों को मिसिलबन्द में एंट्री करके ऑनलाइन एंट्री की जाती है। जिसके सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गार्ड फाइल को कम्प्लीट करते हुए फाइलों की एंट्री करना सुनिश्चित किया जाए। इस क्रम में ज़िलाधिकारी ने न्यायालय की समस्त अलमारियों को खुलवा कर रखी गई फाइलों का जायज़ा लिया। ज़िलाधिकारी द्वारा पेशकार से एक्टिव फाइलों की संख्या मांगी गई। जिसके सम्बन्ध में पेशकार द्वारा ज़िलाधिकारी को एक्टिव फाइलों की सूची उपलब्ध कराई गई। ज़िलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची का गहन परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज़िलाधिकारी ने जाना कि राजस्व के प्रकरणों और फ़ौजदारी के प्रकरणों को के निस्तारित होने के बाद फाइले कहा दाखिल दफ्तर की जाती है। इस निरीक्षण के दौरान ज़िलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए गए कि आगामी दो दिनों में सभी अलमारियों की फाइलों को व्यवस्थित करते हुए उनको तारीख वार क्रम में अलमारियों में रखना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी एक्ट व डेलेगेशन के वादों की एंट्री अलग अलग रजिस्टरों में करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि रोज़ की तारीख वाली फाइलों की सूची और आगामी तारीख वाली फाइलों की अलग अलग सूची बनाना सुनिश्चित किया जाए। सभी रूल्स व एक्ट से सम्बंधित सभी पुस्तको को न्यायालय में एक रैक में व्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि दो दिवस के पश्चात पुनः न्यायालय का निरीक्षण किया जाएगा यदि कोई भी अनियमितता पाई जाएगी तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।