मोहनलालगंज लखनऊ।
नगराम इलाके के रामबख्श खेड़ा गांव मे खेतों में रखें विस्फोटक पदार्थ फटने से किसान के भैंस का मुंह फटा, पीड़ित किसान नगराम पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
नगराम के ग्राम पंचायत समेसी के मजरे राम बख्श खेड़ा गांव में दिन शुक्रवार को समय लगभग 4:00 बजे बद्री प्रसाद पुत्र श्री राम अपनी भैंस चराने गए जहां भैंस घास चरते चरते विस्फोटक पदार्थ को जैसे भैंस के मुंह से टकराया, जोर से धमाका हुआ जिससे भैंस का मुंह फट गया विस्फोटक पदार्थ धमाका सुनकर किसान काफी घबरा गया और रोने बिलखने लगा वही ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से अज्ञात शिकारी जंगली सूअर का शिकार करने के उद्देश्य अज्ञात शिकारी विस्फोटक पदार्थ को आटे का गोला बनाकर धान के खेतों में व घास वाले स्थानों में रख कर शिकार करते हैं जिसका इसके पूर्व ग्रामीणों ने काफी विरोध किया किंतु शिकारी दबंग श्रेणी का है इसलिए खुलकर कोई ग्रामीण उनकी शिकायत करने के लिए तैयार नहीं होते वही पीड़ित किसान लिखित तहरीर देकर नगराम पुलिस से कार्यवाही की मांग की थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले जांच की जा रही है।
