लखनऊ खबर दृष्टिकोण। काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर स्थानीय थाने में दर्ज दहेज़ हत्या के मुकदमे में वांछित हत्या आरोपी पति को रविवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये पति पुलिस ने कार्यवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
काकोरी कोतवाली प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि वजीरबाग थाना वजीरगंज निवासी हिमांशु निगम पुत्र मदनलाल निगम ने अपने बहनोई अरुण निगम पुत्र रूप कुमार निगम उर्फ़ पप्पू निवासी ग्राम शहतूत तला थाना काकोरी व ससुरालीजनों के खिलाफ बहन तनु को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगा शिकायत किया था जिसमे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा था वहीँ रविवार को मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के दुर्गागंज चौराहे से आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आये आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। विकास नगर पुलिस ने दहेज़ हत्या में वांछित चल रहे आरोपी पति विपिन कुमार धूरिया पुत्र स्व छेदीलाल निवासी एसएस 138 सेक्टर डी अकिलापुर सीतापुर योजना विकास नगर लखनऊ को सचिवालय कालोनी टाइप -4 के पास से गिरफ्तार किया है। मृतिका के पिता जनपद बरेली निवासी श्यामा चरन कश्यप ने अपनी पुत्री पूजा रानी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर देने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था।